News Room Post

औरैया हादसे पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा सरकार तत्परता से राहत कार्य में जुटी है

Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना पर दुख जताया और ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे में कई श्रमिकों की मृत्यु के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है। इस दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

औरैया में मजदूरों की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

बता दें कि औरैया जिले में शनिवार को एक ट्रक और डीसीएम की टक्कर हो गई। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य घायल हो गए।

Exit mobile version