News Room Post

DCGI ने कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को दी मंजूरी तो पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

PM Modi Vaccine

नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बड़ा ऐलान करते हुए देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को मंजूरी दे दी है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) ने देशवासियों को बधाई दी है।

पीएम मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी। साथ ही उन्होंने वैक्सीन की मंजूरी को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक मोड़ बताया है। इसके अलावा उन्होंने वैक्सीन बनाने में जुटे सभी वैज्ञानिकों को धन्यवाद भी कहा।

उन्होंने लिखा, ”डीसीजीआई का कदम भारत की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बेहद अहम साबित होगा। ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ के जरिए देश को कोरोना मुक्त बनाने में मदद मिलेगी. वैक्सीन बनाने में जुटे सभी वैज्ञानिकों को धन्यवाद।”

बता देें कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। साथ ही मैसर्स केडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण के ​क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी गई है।

Exit mobile version