News Room Post

Modi Wishes Sunak: ऋषि सुनक को PM मोदी ने दी बधाई, तो भारत के बारे में नए ब्रिटिश पीएम बोले…

modi and rishi sunak

नई दिल्ली। ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम चुन लिए गए हैं। वो 28 अक्टूबर को शपथ लेंगे। सुनक को ब्रिटेन का पीएम चुने जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश भेजा है। मोदी ने ट्वीट कर उन क्षेत्रों की भी बात की, जिसमें वो ऋषि सुनक के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। मोदी ने ट्वीट में लिखा कि आपको यूके का पीएम बनने पर बधाई। आप और मैं वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम करने और 2030 के रोडमैप को लागू करेंगे। इसके लिए मैं उत्सुक हूं। मोदी ने लिखा कि ब्रिटिश भारतीयों के जीवंत सेतु को दिवाली पर खास शुभकामनाएं देता हूं। हमने ऐतिहासिक संबंधों को नई साझेदारी में बदला है।

ऋषि सुनक ने इससे पहले पीएम चुने जाने पर ब्रिटेन की जनता को धन्यवाद दिया। साथ ही साथी सांसदों के समर्थन को खुद के लिए सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। ऋषि सुनक ने इससे पहले कहा था कि अगर वो ब्रिटेन के पीएम बनते हैं, तो भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएंगे। सुनक ने कहा था कि वो चाहते हैं कि जैसे भारतीय छात्र और कारोबारी ब्रिटेन आते हैं, उसी तरह ब्रिटेन के छात्र और कारोबारी भारत जाएं और वहां भी सीखें। सुनक के इस बयान से साफ है कि वो भारत और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराने रिश्तों में और गर्माहट लाने के फैसले जरूर लेंगे।

बता दें कि भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता होने वाला है। इसके तहत दोनों देशों के कारोबारियों को एक-दूसरे के यहां तमाम सहूलियत मिलेंगी। इस संबंध में दिवाली के मौके पर ही दोनों देशों के बीच दस्तखत होने थे, लेकिन ब्रिटेन में लिज ट्रस के अचानक पीएम पद छोड़ने की वजह से मुक्त व्यापार समझौता नहीं हो सका। अब 28 अक्टूबर को ऋषि सुनक के पद संभालने के बाद इस दिशा में तेजी से भारत और ब्रिटेन कदम उठा सकते हैं।

Exit mobile version