News Room Post

Narendra Modi: व्यस्त समय से 3 घंटे खुद के लिए निकालने वाले हैं PM मोदी, वजह जानने के लिए पढ़िए ये खबर

narendra modi

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी वैसे खूब व्यस्त रहते हैं। हर दिन तड़के उठते हैं। सुबह 9 बजे अपने दफ्तर पहुंच जाते हैं। रात करीब 9 बजे वो दफ्तर से घर जाते हैं। फिर वहां भी देर रात तक काम करना उनकी दिनचर्या है। ऐसे में मोदी को सामाजिक जीवन या कार्यक्रमों में कम ही देखा जाता है। लोगों के मन में ये सवाल आता भी होगा कि क्या मोदी का मन सरकारी काम और देश को संभालने के अलावा किसी और चीज के लिए नहीं करता? क्या पीएम बन जाने का मतलब अपनी निजी पसंद-नापसंद से भी दूर बना लेना हो जाता है? इन सवालों का जवाब तो मोदी ही दे सकते हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक मोदी जल्दी ही अपनी निजी जिंदगी में 3 घंटे के लिए बदलाव लाने वाले हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी अपने टाइट शेड्यूल से 3 घंटे का ये खास वक्त 14 नवंबर को निकालेंगे। वो इस तारीख की शाम को इस साल अब तक की सबसे सफल फिल्म ‘कांतारा’ देखेंगे। इस दौरान फिल्म के राइटर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी और फिल्म की स्टारकास्ट भी उनके साथ हो सकती है। फिल्म का ये स्पेशल शो पीएमओ में किया जाएगा। कांतारा के हिंदी डब्ड वर्जन को मोदी देखेंगे। कांतारा की स्टोरीलाइन की बात करें, तो ये फिल्म मानव और प्रकृति पर बेस्ड है। शिव नाम के शख्स के इर्द-गिर्द इसकी कहानी है। शिव विद्रोही प्रवृत्ति का है और प्रकृति के खिलाफ काम करता है। जमीन के लिए जंग बाद में ग्रामीणों और खराब आत्माओं के बीच जंग में बदल जाती है। मोदी शायद इस फिल्म को इसलिए भी देखना चाहते हैं, क्योंकि वो प्रकृति प्रेमी हैं और ग्रामीण जीवन उनको सुहाता रहा है।

अगर कांतारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो रिलीज होने के महज 31 दिन में उसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। कांतारा ने मंगलवार तक 289 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। इस कमाई में विदेश में रिलीज से हासिल 21 करोड़ रुपए भी हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में कांतारा 300 करोड़ के क्लब में शामिल होगी।

Exit mobile version