News Room Post

Christmas Day 2020: कोरोना के बीच देशभर में क्रिसमस की धूम, PM मोदी ने दी बधाई

PM Modi

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देशभर में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत कई नेताओं ने देशवासियों को ट्विटर के जरिए बधाई दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने लिखा, क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि यह त्यौहार शांति और समृद्धि का प्रसार करते हुए समाज में सौहार्द बढ़ाएगा। आइए, हम ईसा मसीह की प्रेम, करुणा और परोपकार की शिक्षाओं का अनुसरण करें तथा समाज व राष्ट्र के हित के लिए संकल्पबद्ध रहें।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा, ‘क्रिसमस की बधाई! प्रभु मसीह का जीवन और सिद्धांत दुनिया भर में लाखों लोगों को ताकत देता है। उनका रास्ता न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का रास्ता दिखा सकता है। सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों को ट्वीट कर क्रिसमस की बधाई दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लोगों को ट्वीट कर क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने लिखा है, ‘क्रिसमस की बधाई! यह त्योहार आपके घरों और दिलों में शांति और सद्भाव लाए।’

Exit mobile version