News Room Post

PM Modi: ‘राजस्थान के रण’ से पहले PM मोदी का कांग्रेस पर वार, संबोधन में कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद अब राजस्थान के दौसा पहुंचे हैं। यह राजस्थान का दूसरा दौरा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए उनका स्वागत किया है। इस बीच मुख्यमंत्री ने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का भी ब्योरा भी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया। इससे पहले पीएम मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था। इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद अब दिल्ली से जयपुर का दौरा 3 घंटे का हो चुका है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने यहां मेहंदीपुर बालाजी और धौलपुर में मुचुकुंड धाम का विकास भी किया है। अपने आस्था स्थलों का विकास भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में है।

पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें…!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों तक राजस्थान को कुछ लोगों ने बीमारू राज्य कहकर के चिढ़ाया है। लेकिन भाजपा राजस्थान को विकसित भारत का सबसे मजबूत आधार बना रही है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार रोड, रेल, गरीबों के लिए घर, हर घर में जल, बिजली ऐसे हर इंफ्रास्ट्रक्चर पर पैसा खर्च कर रही है। इस बार के बजट में भी गांव, गरीब की सुविधाएं बढ़ाने के लिए सबसे अधिक बल इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की ये धरती शूरवीरों की धरती है। यहां बच्चे-बच्चे का सपना रहा है कि भारत दुनिया में किसी से भी कम न हो। आपके इसी सपने को पूरा करने के लिए अब भारत ने विकसित बनने का संकल्प लिया है।

प्रधानमंत्री ने आगे अपने संबोधन में कहा कि गरीब परिवारों को पहली बार शिक्षा और सरकारी नौकरियों में हमने आरक्षण दिया। OBC वर्ग को संवैधानिक सुरक्षा मिले, इसके लिए OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा हमारी सरकार ने दिया है। ऑल इंडिया मेडिकल कोटे में OBC के लिए आरक्षण नहीं था, हमने ये भी सुनिश्चित किया है। वहीं, राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी के इस संबोधन को मुख्तलिफ चश्मों से देखे जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिस तरह से उन्होंने मुख्तलिफ मसलों को लेकर कांग्रेस की पूर्व सरकार पर निशाना साधा है, उसे लेकर अब माना जा रहा है कि वो अपनी पार्टी के लिए राजनीतिक राह तलाशने में जुट चुके हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव के मोर्चे पर बीजेपी की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version