News Room Post

Satish Kaushik passes away: सतीश कौशिक के असमायिक निधन से PM मोदी हुए दुखी, लिखा ये मैसेज

PM Modi and Satish Kaushik

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का आज सुबह निधन की दुखद खबर सामने आई है। उनके निधन की खबर ने सभी को सन्न कर दिया है। 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने पर्दे पर कॉमेडी हो या फिर सीरियस किरदार हर कैरेक्टर से सभी लोगों का दिल जीत लेते थे। बता दें कि मंगलवार को मुंबई में वो अपने दोस्तों के साथ होली खेलते नजर आए थे। इसके बाद सतीश कौशिक गुरुग्राम में अपने दोस्त के फॉर्म हाउस में होली सेलिब्रेशन करने के लिए पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक, जब वो अपनी कार में बैठे थे। इसी दौरान उनको हार्ट अटैक आया। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया था।

गुरुवार को दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए मुंबई लेकर जाया जाएगा। और आज शाम 6 बजे ही वर्सोवा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उधर सतीश कौशिक के निधन की खबर आते ही पूरे बॉलीवुड के साथ-साथ दिग्गज नेता भी शॉक्ड में है। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओंं ने उनके असमायिक निधन पर ट्वीट करते हुए दुख जताया।

सतीक कौशिक के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख-

सतीश कौशिक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ट्वीट कर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई है। पीएम मोदी ने ये भी लिखा उनका काम दर्शकों का मनोरजन करता रहेगा।

अमित शाह ने सतीश कौशिक के निधन पर दुख जाहिर किया-

गृह मंत्री अमित शाह ने सतीश कौशिक के निधन पर दुख प्रकट करते हुए लिखा, ”अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सतीश कौशिक के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”प्रख्यात कलाकार एवं निर्देशक, श्री सतीश कौशिक के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है।अपने लंबे फ़िल्मी कैरियर में उन्होंने कई सफल फ़िल्मों में योगदान दिया। विशेषरूप से उन्हें ‘मि. इंडिया’ फ़िल्म में अपने काम के लिया याद किया जाएगा।उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

Exit mobile version