News Room Post

सीमा पर दिवाली मनाने लोंगेवाला पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कुछ ऐसा कि जवान हुए गदगद!

longewala pm modi diwali

नई दिल्ली। इस बार दिवाली मनाने के लिए पीएम मोदी जैसलमेर बॉर्डर पहुंचे। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर जवानों का उत्साह दोगुना हो गया था। बता दें कि पीएम मोदी हर साल दिवाली पर देश की रक्षा के लिए तैनात जवानों के बीच जाते हैं। दरअसल जवान देश की सुरक्षा में लगे रहते हैं, और इसी के चलते वो पर्व-त्योहारों पर अपने घर नहीं जा पाते। ऐसे में पीएम मोदी जवानों के बीच जाकर उनका मनोबल ऊंचा करते हैं। बता दें कि शनिवार को दिवाली के दिन पीएम मोदी जैसलमेर बॉर्डर के लोंगेवाला चौकी पर पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी वीरों को मेरी तरफ से 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दीपावली की बधाई। पीएम ने कहा कि देश की सरहद पर हो, आसमान पर हो या फिर समंदर में राष्ट्र रक्षा में जुटे हुए देश की बेटियां और बेटे, हर सुरक्षा बल, हर किसी को दीपावली के इस पावन पर्व पर नमन करता हूं।

अपनों के बीच आया हूं..

पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि जिनके अपने बेटे या बेटी त्यौहार के दिन सरहद पर तैनात हैं वो अभिनंदन के हकदार हैं। मुझे याद है कि पीएम बनने के बाद पहली बार सियाचिन गया था दिवाली मनाने के लिए तो बहुत लोगों को आश्चर्य हुआ था। उन्होंने इसकी उम्मीद भी नहीं की थी लेकिन आप भी मेरे भाव जानते है। दिवाली के दिन अपनों के बीच जाऊंगा। दीवाली पर अपनों के बीच आया हूं।

पीएम मोदी की बात सुन जवान हुए गदगद!

जवानों से प्रधानमंत्री ने कहा कि आप भले ही बर्फीली पहाड़ी पर रहें या फिर रेगिस्तान में। मेरी दीवाली आपके बीच आकर पूरी होती है आपके चेहरे की रौनक देखता हूं तो मेरी खुशी बढ़ जाती है। देश के उल्लास को आप तक पहुंचाने के लिए आपके बीच आया हूं, आपके लिए मैं मिठाई भी लेकर आया हूं। लेकिन ये देश का पीएम मिठाई देने नहीं आया है, ये सभी देशवासियों का प्रेम और अपनेपन का स्वाद लेकर आया है। इस मिठाई में आप देश की हर मां के हाथ की मिठास महसूस कर सकते हैं। बाप भाई के आशीर्वाद को महसूस कर सकते हैं।

लोंगेवाला पोस्ट पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर देश की किसी पोस्ट का नाम अगर किसी को याद है तो वो लोंगेवाला पोस्ट है। यहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री को छूता है और सर्दियों मे शून्य के नीचे चला जाता है। इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की ऐसी गाथा लिख दी है जो लोगों को याद है।

पाकिस्तान को लेने के देने पड़ गए

उन्होंने कहा कि जब भी सैन्य कुशलता के इतिहास के बारे में लिखा पढ़ा जाएगा तब बैटल ऑफ लोंगेवाला को याद किया जाएगा। ये वो समय था पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश की जनता पर जुल्म कर रही थी। इन हरकतों से पाकिस्तान का घृणित चेहरा उजागर हो रहा था। इन सबसे दुनिया का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान ने हमारे देश की पश्चिमी सीमा पर मोर्चा खोल दिया। उनको लगता था कि ऐसा करके बांग्लादेश के पाप छिपा लेंगे, लेकिन पाकिस्तान को लेने के देने पड़ गए। इस पोस्ट पर पराक्रम की गूंज ने दुश्मन का हौसला पस्त कर दिया। मेजर कुलदीप सिंह चांदपुर की नेतृत्व में दुश्मन को धूल चटा दिया।

भारत के पास सुरक्षा करने लिए आप जैसे बेटे-बेटियां हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके शौर्य को नमन करते हुए भारतवासी मजबूती से खड़े हैं। भारत आज सुरक्षित है क्योंकि भारत के पास सुरक्षा करने लिए आप जैसे बेटे बेटियां हैं। जब भी जरूरत पड़ी है, भारत ने दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और राजनैतिक इच्छा भी।

देश अपने हितों से रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं

बीते कुछ सालों में भारत के बढ़े रुतबे और क्षमता को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत आतंकियों को घर में घुस कर मारता है। आज दुनिया जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है। भारत का ये रुतबा ये कद आपके पराक्रम के कारण है।

चीन पर निशाना

सीमा से चीन का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि, आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है, विस्तारवाद एक तरह से मानसिक विकृति है, 18वीं शताब्दी की सोच है इसके खिलाफ भारत आवाज बन रहा है। आज भारत की रणनीति साफ है, आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है। लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश की तो जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलेगा।

Exit mobile version