News Room Post

G20 Summit 2023: पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन में लॉन्च किया ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस, यहां जानें इसके बारे में सबकुछ

नई दिल्ली। आज की तारीख में ऊर्जा संकट एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आ रहा है, जिससे निपटने की दिशा में हर कोई जुटा हुआ है। वहीं, इस बीच जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनी जी-20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है, तो इस मौके पर दुनिया के कई बड़े दिग्गज देश शामिल हुए। इस बीच पीएम मोदी ने ऊर्जा संकट से निपटने के लिए एक बड़ी पहल की है। दरअसल, उन्होंने ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने पूरी दुनिया से इस पहल से जुड़ने की अपील की है।

बता दें कि अब तक इस अलायंस से 11 देश जुड़ चुके हैं। भारत के अलावा अमेरिका, फ्रांस, अर्जेंटिना सहित कुल 11 देश शामिल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इस अलायंस में कई अऩ्य देश भी शामिल हो सकते हैं। इस अलायंस का मुख्य उद्देश्य वैश्विक परिदृश्य पर बायोफ्यूल्स की भागीदारी और मजबूत बनाकर इसके इस्तेमाल के प्रति लोगों को प्रेरित करना है। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर इस अलायंस से वैश्विक कारकों पर किसको क्या फर्क पड़ेगा?

अपने संबोधन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे होने वाले फायदों का जिक्र कर कहा कि फ्यूल ब्लेंडिंग के मामले में मिलकर सभी देशों को काम करना होगा। इसके अलावा वैश्विक परिदृश्य पेट्रोल में 20 फीसदी तक इथेनॉल मिलाने की पहल की गई है। सरकार की यह पहल सस्टेनबल एनर्जी भी सुनिश्चित करेगा। जिससे आगामी दिनों में विश्व परिदृश्य पर प्रभावित करने वाले कारकों को फायदा पहुंचेगा।

अब बहुत सारे लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर बायोफ्यल क्या होता है, तो आपको बता दें कि इसका अर्थ होता है रीन्यूएबल एनर्जी। इसे बायोमेस से तैयार किया जाता है। आमतौर पर बायोमास में प्लांट एंड एग्रीकल्चर, एनिमल, डोमेस्टिक, इंडस्ट्रियल बायोवेस्ट शामिल होते हैं। बायोफ्यूल को पारंपरिक फॉसिल फ्यूल की तुलना में पर्यावरण के लिए हितकारी माना जाता है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पर्यावरण के हितों को प्रभावित करने की दिशा में प्रधानमंत्री क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version