News Room Post

PM Modi: “मोदी पर भरोसा अखबारों की सुर्खियों से नहीं’…, प्रधानमंत्री ने दिखाया विपक्षियों को आईना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। उन्होंने मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर सरकार की घेराबंदी कर रहे विपक्षी दलों पर पलटवार किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पिछले 9 सालों की उपलब्धियों का जिक्र किया। इसके अलावा पूर्ववर्ती सरकारों की विफलताओं को भी चिन्हित करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया। बहरहाल पीएम मोदी ने किन-किन मुद्दों का जिक्र अपने संबोधन में किया है। हम आपको आगे इसके बारे में विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आज पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एक अहम टिप्पणी कर दी, जिसे विपक्षियों के लिए एक करारा जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पीएम मोदी ने ऐसा क्या कहा।

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मोदी पर भरोसा अखबारों की सुर्खियों और टीवी पर चमकते चेहरों की वजह से नहीं हुआ। जीवन खपा दिया है, पल पल खपा दिया है और ये जीवन देश और देशवासियों के लिए खपा दिया है। ध्यान रहे कि आमतौर पर विपक्षियों द्वारा मीडिया पर बीजेपी और पीएम मोदी के प्रति नरम रुख अख्तियार करने का आरोप लगाया जाता है। विपक्षी दलों का आरोप है कि मीडिया चौबीसों घंटे पीएम मोदी की बड़ाई करने में लगा रहता है। हमेशा ही बीजेपी की त्रुटियों को छुपाने की कोशिश में लगा रहता है, जिसे देखते हुए आज पीएम मोदी का यह बयान विपक्षियों को मिले पलटवार के रूप में देखा जा रहा है।

ध्यान रहे कि यह पहली बार है कि जब पीएम मोदी ने खुल तौर पर संसद में मीडिया पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी की है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा ही मीडिया पर सरकार के प्रति नरम रुख अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए आए हैं, जिसे देखते हुए आज पीएम मोदी ने इस संदर्भ में भी बड़ा बयान दे दिया है। उधर, पीएम मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में अदानी का जिक्र नहीं किया है। वे अपने दोस्त अदानी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मसले पर किसकी क्या प्रतिक्रिया रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version