News Room Post

वाराणसी में PM मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए OLX पर डाला, देखिए फिर क्या हुआ

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जिससे सुनकर आप भी दंग रह जाओगे। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जिससे सुनकर आप भी दंग रह जाओगे। दरअसल यहां कुछ शरारती तत्वों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय को बिक्री के लिए आनलाइन प्लेटफार्म ओएलएक्स पर डाल दिया।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कार्यालय बनाया हुआ है, जहां जनता अपनी परेशानी बताने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं पीएम मोदी लगातार वाराणसी के लोगों से संवाद करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने वाराणसी का दौरा भी किया था।

लक्ष्मीकांत ओझा नाम के एक व्यक्ति ने संसदीय कार्यालय की फोटो ऑनलाइन कम्पनी ओएलएक्स पर सेल के लिए डाल दी। OLX पर प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय को बेचने का विज्ञापन आने के बाद से ही चर्चा शुरू हो गई कि क्यों आखिरकार पीएम का संसदीय कार्यालय बिक रहा है।

पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय की तस्वीर खींच कर OLX पर डाल दी गई और इसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपये बताई गई। OLX पर जो विज्ञापन दिया गया, उसमें दफ्तर के अंदर की जानकारी। कमरों, पार्किंग की सुविधा और अन्य सभी बातों के बारे में बताया गया।

वहीं जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया, तो विज्ञापन को हटवाया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, साथ ही 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति ने फोटो खींचकर OLX पर डाली थी, वो भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Exit mobile version