News Room Post

Gujarat: ‘मिशन गुजरात’ पर PM मोदी, दी करोड़ों रुपये की सौगात, कहा- दो दशकों से मेरी जाति देखें बिना मुझे जिताया

pm modi

नई दिल्ली। जरा ध्यान दीजिएगा। गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। मौजूदा वक्त में वहां बीजेपी की सरकार है। ऐसे में सत्ता के लिए छिड़ी यह जंग कैसी रहती है। देखने वाली बात होगी। बीजेपी तो पहले से ही एक्शन मोड में है। उधर आम आदमी पार्टी भी पूरी जोर आजमाइश कर रही है। कांग्रेस के लिए तो कोई उम्मीद ही नहीं है। आप की बात करें तो केजरीवाल लगातार गुजरात में अपनी आमद बढ़ा रहे हैं। बीते शनिवार को उन्होंने वडोदरा में जय श्री राम के नारे लगाकर हिंदुत्व की दरिया बहाकर खुद को उसमें सराबोर कर दिया। उधर, बीजेपी की ओर से भी कभी पीएम मोदी तो कभी अमित शाह अपनी आमद दर्ज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

इस बीच पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं। जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करने के क्रम में कई सारगर्भित संदेश प्रेषित करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने मेहसाना के मोढरा में कई परियोजनाओं का उद्धाटन भी किया। उन्होंने मोढरा गांव में देश का पहले सोलर विलेज स्थापित किया है। अब इसे सोर उर्जा से संचालित किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब हमें बिजली के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अब हम इसे बेचकर अर्थ अर्जित करेंगे। पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान 14,600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोढेरा गांव में स्‍वच्‍छ ऊर्जा परियोजना के तहत जमीन पर एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। सरकारी इमारतों की छतों पर 13 हजार सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे आसपास के गांव में मुफ्त में बिजली मिलेगी। बता दें कि केंद्र की ओर से जारी किए बयान में कहा गया है कि मोढेरा परियोजना दूरगामी नजरिये को ध्‍यान में रखकर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि अक्षय उर्जा लोगों को आगामी दिनों में सशक्त बना सकती है। इससे कई लोग आर्थिक रूप से भी संरक्षित हो सकते हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पीएम मोदी की प्रदेश के हित के मद्देनजर क्या कुछ गतिविधियां रहती हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version