
नई दिल्ली। जरा ध्यान दीजिएगा। गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। मौजूदा वक्त में वहां बीजेपी की सरकार है। ऐसे में सत्ता के लिए छिड़ी यह जंग कैसी रहती है। देखने वाली बात होगी। बीजेपी तो पहले से ही एक्शन मोड में है। उधर आम आदमी पार्टी भी पूरी जोर आजमाइश कर रही है। कांग्रेस के लिए तो कोई उम्मीद ही नहीं है। आप की बात करें तो केजरीवाल लगातार गुजरात में अपनी आमद बढ़ा रहे हैं। बीते शनिवार को उन्होंने वडोदरा में जय श्री राम के नारे लगाकर हिंदुत्व की दरिया बहाकर खुद को उसमें सराबोर कर दिया। उधर, बीजेपी की ओर से भी कभी पीएम मोदी तो कभी अमित शाह अपनी आमद दर्ज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
Today, a new energy of development has been infused for Modhera, Mehsana & the whole of North Gujarat. From electricity, water to road & rail. Many projects related to dairy, skill development & healthcare have been inaugurated & foundation stones have been laid today: PM Modi pic.twitter.com/ictHuUJ0Dl
— ANI (@ANI) October 9, 2022
इस बीच पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं। जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करने के क्रम में कई सारगर्भित संदेश प्रेषित करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने मेहसाना के मोढरा में कई परियोजनाओं का उद्धाटन भी किया। उन्होंने मोढरा गांव में देश का पहले सोलर विलेज स्थापित किया है। अब इसे सोर उर्जा से संचालित किया जाएगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone and dedicates development works at Modhera, Gujarat pic.twitter.com/7kogkKUKcu
— ANI (@ANI) October 9, 2022
इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब हमें बिजली के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अब हम इसे बेचकर अर्थ अर्जित करेंगे। पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान 14,600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
Gujarat | Modhera, which is associated with the Sun Temple will also be known for its strides in solar energy. Big day for Modhera as it takes a giant leap towards harnessing solar power: PM Modi pic.twitter.com/bP8nXPbXYD
— ANI (@ANI) October 9, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोढेरा गांव में स्वच्छ ऊर्जा परियोजना के तहत जमीन पर एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है। सरकारी इमारतों की छतों पर 13 हजार सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे आसपास के गांव में मुफ्त में बिजली मिलेगी। बता दें कि केंद्र की ओर से जारी किए बयान में कहा गया है कि मोढेरा परियोजना दूरगामी नजरिये को ध्यान में रखकर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि अक्षय उर्जा लोगों को आगामी दिनों में सशक्त बना सकती है। इससे कई लोग आर्थिक रूप से भी संरक्षित हो सकते हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पीएम मोदी की प्रदेश के हित के मद्देनजर क्या कुछ गतिविधियां रहती हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम