News Room Post

कोरोना संकट के बीच RBI ने खोले राहत के दरवाजे, तो प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा की गई घोषणाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया समाने आई है। कोरोना संकट में आरबीआई के राहतों के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने कहा है कि आरबीआई ने कोरोनावायरस के असर से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है और इससे मिडिल क्लास को फायदा होगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘कोरोनावायरस से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव से बचाने के लिए आज आरबीआई ने बड़े कदम उठाए हैं। घोषणाओं से तरलता में सुधार होगा, मध्यम वर्ग और व्यवसायों को मदद मिलेगी।’

इसके अलावा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी आरबीआई के उठाए गए कदमों को लेकर संतोष जताया और इसको लेकर ट्वीट किए।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए छेड़ी गई जंग में आर्थिक मोर्चे पर बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.75 आधार अंकों की कटौती की।

Exit mobile version