News Room Post

RSS की अनोखी पहल को पीएम मोदी ने सराहा, एक करोड़ लोग करेंगे वृक्षों की आरती

modi new photo

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चेतना फैलाने के लिए अनोखे आयोजन की तैयारी की है। 30 अगस्त को दुनिया के 25 देशों में एक करोड़ लोग पेड़ों की पूजा करते हुए आरती उतारेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रकृति से प्रेम करते हुए धरती को बचाने का संदेश दिया जाएगा। आरएसएस से जुड़े हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान (एचएसएसएफ) की ओर से हो रहे इस आयोजन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सराहना की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 130 करोड़ भारतीय प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान की ओर से प्रकृति वंदन की पहल प्रशंसनीय है। धरती से प्रेम करने के लिए वृक्ष वंदन और वृक्ष आरती महान माध्यम हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहल पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 30 अगस्त को सुबह दस से 11 बजे के बीच होगा। भारत सहित दुनिया के 25 देशों में वृक्ष वंदन और प्रकृति वंदन कार्यक्रम होगा। इस दौरान लोग वृक्षों के सामने फूल चढ़ाएंगे और आरती उतारकर प्रकृति के प्रति सम्मान प्रदर्शित करेंगे।

हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान के अनुसार, “इस अनोखे कार्यक्रम में एक करोड़ से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है। नागरिक घर से ही इस कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ही प्रोजेक्ट है। इसके तहत पानी, पेड़ संवर्धन और प्लास्टिक के कम से कम उपयोग की दिशा में संघ कार्य कर रहा है।”

हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान की ओर से आयोजित होने जा रहे इस प्रकृति वंदन कार्यक्रम के संयोजक रिटायर्ड आईएएस भाग्येश झा ने कहा, “पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रकृति वंदन उपयुक्त कार्यक्रम है। प्रकृति से प्रेम कर ही हम पर्यावरण संकट की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।”

Exit mobile version