News Room Post

PM Modi-Albanese Meet: ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमले पर पहली बार बोले PM मोदी, जानिए प्रधनमंत्री अल्बनीज से क्या कहा…

PM Modi and Australian PM

नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया के मंदिरों में हमले की खबर सामने आ चुकी हैं। मेलबर्न में हिंदू मंदिरों पर हमला और पुजारी को धमकी देने का मामला प्रकाश में आ चुका है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों को निशाना पर बनाए जाने पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन सामने आया है। दरअसल भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज से प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इसके मुलाकात के बाद दोनों समकक्ष ने ज्वाइंट मीडिया को संबोधित किया है। इसी दरमियान भारत के प्रधानमंत्री ने उनके सामने ऑस्ट्रलिया में हो रहे मंदिरों पर हमलों की बात रख दी।

पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”पिछले कुछ सप्ताहों से ऑस्ट्रलिया में मंदिरों पर हमलों की ख़बरें नियमित रूप से आ रही हैं। मैंने हमारी भावनाओं और चिंताओं को प्रधानमंत्री अल्बानीज जी के समक्ष रखा और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि भारतीय समुदाय की सुरक्षा उनके लिए विशेष प्राथमिकता है।”

पीएम मोदी ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम का आगमन होली के दिन हुआ। उसके बाद हमने मिलकर क्रिकेट के मैदान में भी कुछ समय बिताया। कलर्स, कल्चर और क्रिकेट का सेलिब्रेशन भारत और ऑस्ट्रेलिया के मित्रता के जोश-उल्लास का उत्तम प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा, आज हमारे बीच Indo-Pacific क्षेत्र में मैरीटाइम सिक्योरिटी और आपसी रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा हुई। रक्षा के क्षेत्र में हमने पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय समझौते किए हैं जिसमें एक दूसरे की सेनाओं के लिए लॉजिस्टिक्स सपोर्ट भी शामिल है। हमारी सुरक्षा एजेसियों के बीच भी नियमित और उपयोगी सूचना का आदान प्रदान है और हमने इसे और सुदृढ़ करने पर चर्चा की है।

पीएम मोदी ने कहा, हमारे युवा सैनिकों के बीच संपर्क और मित्रता बढ़ाने के लिए हमने जनरल रावत ऑफिसर्स एक्सचेंज प्रोग्राम की स्थापना की है। जो कि इसी महीने आरंभ हुआ है। गौरतलब है कि गुरुवार को दोनों नेताओं ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथा टेस्ट मैच का देखने अहमदाबाद पहुंचे थे। पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने-अपने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की और उनका उत्साह भी बढ़ाया।

Exit mobile version