News Room Post

Gujarat Bridge Live: मोरबी हादसे पर पीएम मोदी कर रहे हैं अधिकारियों संग उच्च स्तरीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी जिले में पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री वहां घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मंत्री भी मौजूद हैं, जो उन्हें घटना के संदर्भ में बता रहे हैं। ध्यान रहे कि विगत रविवार को सांय करीबन 6 बजे केबल पुल टूट जाने से 140 से भी अधिक लोगों को मौत हो गई थी। जिस वक्त यह पुल टूटा था, उस वक्त करीबन 400 लोग पुल पर मौजूद थे।

Gujarat bridge accident Live Pm modi will visit Morbi Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोरबी जिले में पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री वहां घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मंत्री भी मौजूद हैं, जो उन्हें घटना के संदर्भ में बता रहे हैं। ध्यान रहे कि विगत रविवार को सांय करीबन 6 बजे केबल पुल टूट जाने से 140 से भी अधिक लोगों को मौत हो गई थी। जिस वक्त यह पुल टूटा था, उस वक्त करीबन 400 लोग पुल पर मौजूद थे।

Live Update: – 

पीएम मोदी मोरबी हादसे को लेकर अधिकारियों संग उच्च स्तरीय मीटिंग कर रहे हैं।

मरीजों का हालचान जानने के बाद पीएम मोदी मोरबी के एसपी से मिलने के लिए रवाना हो चुके हैं।

 

पीएम मोदी ने हदासे में हताहत हुए लोगों का हालचाल भी जाना।

पीएम मोदी मरीजों का हाल चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं।

पीएम मोदी उस अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां हादसे में हताहत हुए लोग उपचाराधीन हैं।

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी को उक्त घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी है।

इस दौरान पीएम मोदी राहत एवं बचाव कर्मियों से भी मुखातिब हुए।

Exit mobile version