News Room Post

Video: उत्तराखंड दौरे को लेकर PM मोदी ने जारी किया ये वीडियो, तो मंत्रमुग्ध हुए लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

PM Modi

नई दिल्ली। तन पर हिमाचली पोशाक तो मन में बाबा बद्रीनाथ के प्रति अगाध आस्था लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते शुक्रवार को उत्तराखंड के अंतिम गांव माणा पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मुख्तलिफ मसलों पर अपनी राय सार्वजनिक की थी। इस बीच जहां उन्होंने अपनी सरकार की अपार उपलब्धियों से जनसभा में मौजूद लोगों को वाकिफ कराया तो वहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकार पर पहाड़ी राज्यों की उपेक्षा का आरोप लगाया और अपनी सरकार की आमद के बाद लोगों के जीवन में आए परिवर्तनों का अभास भी कराया। बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने 3400 करोड़ की परियोजना का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी देश गुलामी की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाया था। आजादी के सात दशकों के बाद भी भी देश में कई ऐसे तत्व थे जो लोगों को गुलामी का आभास कराने के लिए पर्याप्त थें, लेकिन हमने प्रतिज्ञा ली थी कि मैं देश भर से गुलामी के तमाम प्रतीकों को ध्वस्त करके ही दम लेंगे और अब हमने इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। हालांकि, अभी तक इस दिशा में हमें और भी बहुत कुछ करना है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बीते शुक्रवार को बद्रीनाथ यात्रा से जुड़े संस्मरणों को वीडियो के रूप में कैदकर साझा किया है, जो कि अभी खूब वायरल हो रहा है। इस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा से जुड़े तमाम प्रसंगों के बारे में विस्तार से बताया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों के साथ अपना जुड़ाव स्थापित करते हुए नजर आ रहे हैं। आम लोगों के साथ पीएम मोदी की आत्मीयतापूर्ण संबंध प्रतीत होते नजर आ रहे हैं, जो कि इस बात का प्रतीक है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमीनी नेता हैं। बहरहाल, आगे हम आपको यह वीडियो दिखाते हैं, जिसे देखने के बाद आपकी जो भी राय है, हमें सार्वजनिक करना बिल्कुल भी मत भूलिएगा ।

आपको बता दें कि इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है। चुनाव आयोग ने जहां चुनावों की तारीक मुकर्रर कर दी है तो वहीं सियासी नुमाइंदे अपनी सियासी तैयारियों को परवान चढ़ाने में मशगूल हो चुके हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी का उत्तराखंड के दौरे पर आना कई मायनों में अहम हो जाता है और इससे भी ज्यादा अहम उनका हिमाचली पोशाक हो जाता है। बहरहाल, अब आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला कदम क्या रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रिया 

Exit mobile version