News Room Post

अयोध्या में भूमि पूजन के बाद एक घंटे का होगा पीएम मोदी का भाषण, ऐसा है कार्यक्रम

Narendra Modi

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त को अयोध्या पहुंच रहे हैं। उनके द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम जारी हो गया है। इस कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। इसके बाद पहली बार पीएम मोदी रामजन्म भूमि रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। अयोध्या में जगह-जगह भगवान श्री राम के जीवन की झांकी उकेरी गई है। पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर सुबह 11.30 बजे साकेत विश्वविद्यालय उतरेगा। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला राम जन्म भूमि के लिए रवाना होगा।

जानकारी के मुताबिक भूमि पूजन का कार्यक्रम सिर्फ दो घंटे का होगा। इस दौरान पीएम मोदी सिर्फ दो जगह हनुमानगढ़ी और रामजन्म भूमि जाएंगे। पीएम मोदी के भाषण को जन जन तक पहुचाने के लिए अयोध्या में जगह जगह स्क्रीन भी लगाई जाएंगी और अयोध्या से फैजाबाद तक लाउडस्पीकर भी लगाए जाएंगे। भूमि पूजन के कार्यक्रम में देश के पचास गणमान्य लोगों को भी शामिल होने का न्योता भेजा गया है।

इनमें पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरसंघ चालक मोहन भागवत, बीजेपी के सीनियर लीडर लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती शामिल होंगी।

Exit mobile version