News Room Post

कोरोना संकट के बीच गुजरात से आई ये खुशखबरी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच गुजरात से खुशखबरी सामने आई है। दरअसल गुजरात में एशियाई शेरों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर शेरों की जनसंख्या में 29 फीसदी बढ़ोतरी हुई है और अब संख्या बढ़कर 674 हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। आपको बता दें कि गिर सेंचुरी एशियाई शेरों का एकमात्र आश्रय स्थान है।

पीएम मोदी ने शेरों की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गुजरात के गिर फॉरेस्ट में रहने वाले एशियाई शेरों की आबादी करीब 29 प्रतिशत बढ़ी है। उनके रहने का दायरा भी 36 प्रतिशत बढ़ा है। इसके लिए गुजरात के लोग और वे सभी लोग बधाई के पात्र हैं जिनके प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है।’


प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि पिछले कुछ वर्षों से गुजरात में शेरों की संख्या लगातार बढ़ी है। यह जन सहभागिता, तकनीक के इस्तेमाल, वन्यजीवों के स्वास्थ्य की देखभाल, उचित प्रबंधन और मनुष्य तथा शेरों के बीच टकराव को कम से कम करने के प्रयासों का परिणाम है। उम्मीद है कि यह सकारात्मक रुझान आगे भी जारी रहेगा।

गौरतलब है कि पूरी दुनिया में दक्षिणी अफ्रीका के अलावा गुजरात का गिर नेशनल पार्क ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर शेरों को अपने प्राकृतिक आवास में रहते हुए देखा जा सकता है।

Exit mobile version