News Room Post

PM Modi Shares Lata Mangeshkar Shloka: लता मंगेशकर के गाए आखिरी श्लोक को पीएम मोदी ने किया शेयर, लिखा- 22 जनवरी को हम प्रिय दीदी को मिस करेंगे

नई दिल्ली। राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के महज 5 दिन बचे हैं। पूरे देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है। भक्ति से सराबोर लोग अयोध्या जाने और रामलला के नए विग्रह को देखने के लिए लालायित हैं। बतौर यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस भक्ति से भरे माहौल को तैयार करने में पीएम मोदी भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। मोदी ने हाल के दिनों में तमाम कलाकारों के गाए भगवान राम के भजनों को शेयर किया। अब उन्होंने स्वर्गीय प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर की एक रिकॉर्डिंग अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।

पीएम नरेंद्र मोदी और लता मंगेशकर के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री थी। लता मंगेशकर लगातार ये प्रार्थना करती थीं कि देश में मोदी की सरकार बने। वहीं, पीएम मोदी भी लता दीदी कहकर उनके पैर छूते थे। लता मंगेशकर से उसी अपनत्व के रिश्ते को उनके गाए श्लोक के साथ मोदी ने एक्स हैंडल पर साझा किया है। मोदी ने लता दीदी के श्लोक को साझा करते हुए लिखा है कि देश जहां 22 जनवरी की तारीख की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है, वहीं, इस मौके पर हम अपनी प्रिय लता दीदी को मिस करेंगे। आगे मोदी ने लिखा है कि लता जी के गाए एक श्लोक को मैं प्रस्तुत कर रहा हूं। मोदी ने लिखा है कि लता मंगेशकर के परिवार ने बताया है कि रिकॉर्ड किया जाने वाला ये उनका आखिरी श्लोक था।

पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए खुद विशेष अनुष्ठान भी शुरू किया है। वो 11 दिन तक उपवास रख रहे हैं। इसके अलावा शास्त्र के मुताबिक यम नियम का पालन कर रहे हैं। इस दौरान मोदी बिल्कुल संतों जैसा जीवन जी रहे हैं। अपने विशेष अनुष्ठान के आखिरी 3 दिन यानी 19, 20 और 21 जनवरी को मोदी लकड़ी के तख्त पर कंबल बिछाकर भी सोएंगे। इसके बाद 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर वो भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बतौर मुख्य यजमान शामिल होंगे। 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तमाम अनुष्ठान वैसे मंगलवार से ही अयोध्या में शुरू हो चुके हैं।

Exit mobile version