News Room Post

कोरोना के जंग में पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति समेत इन विपक्षी नेताओं से फोन पर की चर्चा

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार समाज के हर वर्ग के लोगों से संपर्क साध रहे हैं। इसी के तहत आज उन्होंने देश के दो पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों से बातचीत की। पीएम ने ना सिर्फ पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री बल्कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं से भी बात की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल से कोविड-19 पर बात की है। इसके अलावा पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा से भी बात की है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं को भी फोन किया। जिसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं।

मोदी ने कहा, सुझाव हो तो जरूर बताएं
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने सभी को कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक उठाए गए कदमों के बारे में बताया और साथ ही कोरोना से निपटने के लिए उनके सुझाव मांगे। पिछले कुछ दिनों से इसी कोशिश के तहत मुख्यमंत्रियों, राजनयिकों, खेल जगत की हस्तियों, रेडियो जॉकी सहित समाज के हर तबके से लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं।

8 अप्रैल को ऑल पार्टी मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल को ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई है। इसमें भी कोरोना वायरस पर चर्चा होनी है। चर्चा में पहले ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने की खबर आई थी, अब मीटिंग से पहले ही मोदी ने उन्हें फोन कर दिया। ऐसे में अब हो सकता है कि ममता 8 अप्रैल को मीटिंग में शामिल हों। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होनी है।

पीएम मोदी देश की जनता से लगातार वीडियो संदेश और लाइव अड्रेस के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में उन्होंने देशवासियों से संयम बरतने और साथ देने की अपील की है।

Exit mobile version