News Room Post

Modi Targets Opposition: ‘रेलवे के लिए बजट की कमी का बहाना बनाया जाता था’, PM मोदी का विपक्ष पर निशाना

pm narendra modi

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्षी दलों की केंद्र में रही सरकारों पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने ये निशाना तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की लॉन्चिंग के मौके पर की। देश की ये 8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन है। सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच 700 किलोमीटर की दूरी वंदेभारत एक्सप्रेस तय करेगी। इस ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया। इस मौके पर मौजूद लोगों को मोदी ने संबोधित भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष की सरकारों पर जमकर निशाना साधा।

मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों के दौर में ट्रेनों और रेलवे की हालत खराब थी। ट्रेनें वक्त पर नहीं चलती थीं। उनमें गंदगी देखने को मिलती थी। नई ट्रेनों का अभाव रहता था। यात्रियों को टिकट बुकिंग कराने में तमाम दिक्कतों का सामना करना होता था। तब की सरकारों के दौर में बजट की कमी का बहाना बनाया जाता था। मोदी ने कहा कि हमने सरकार बनाने के बाद रेलवे और ट्रेनों की ओर ध्यान दिया और जनता को तमाम मुश्किलों से बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए गए। इनका नतीजा अब दिखने लगा है। जिससे लोगों को फायदा हो रहा है।

मोदी ने बिना नाम लिए उन आरोपों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया कि वंदेभारत एक्सप्रेस महज इंजन बदलकर पुरानी ट्रेन को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वंदेभारत एक्सप्रेस देश में बनी ट्रेन है। इससे यात्रियों के साथ ही तीर्थाटन करने वालों को भी लाभ होगा। मोदी ने 8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस चलने पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोगों को बधाई भी दी। बता दें कि मोदी सरकार ने आजादी के 75वें सालगिरह के मौके पर इस साल तक 75 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें तेज रफ्तार हैं और यात्री सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है।

Exit mobile version