News Room Post

लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी कल सुबह 9 बजे देश के साथ साझा करेंगे अहम वीडियो संदेश

Narendra Modi Complete Lockdown1

नई दिल्ली। 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 9 बजे एक वीडियो संदेश देंगे। प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। माना जा रहा है कि यह वीडियो संदेश देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर हो सकता है। आपको बता दें कि देश में जारी कोरोना संकट के दौरान पीएम मोदी इससे पहले दो बार देशवासियों को संबोधित भी कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।’

देश में अब तक 19 सौ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हर दिन नए केस सामने आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इस वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी देश में कोरोना के स्टेटस और आगामी समय में सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदमों की सूचना दे सकते हैं। वह लोगों से लॉकडाउन का उल्लंघन कर जान खतरे में न डालने की भी बात कर सकते हैं। विशेषज्ञों के हवाले से प्रधानमंत्री मोदी कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में देशवासियों को कुछ अहम सुझाव दे सकते हैं।

इससे पहले 24 मार्च को रात आठे बजे देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसके बाद से देश में रेल, बस सहित सभी परिवहन सेवाएं 14 अप्रैल तक के लिए जहां ठप कर दी गईं वहीं लोगों के बाहर निकलने पर लोक लगा दी गई है। मोदी ने तब कहा था कि विशेषज्ञों की सलाह पर लॉकडाउन किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए यही एकमात्र कठोर रास्ता बचा था।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में धर्मगुरुओं का सहयोग लें।

Exit mobile version