News Room Post

Railway Stations Revamp Scheme: आज शुरू होगा देश के 508 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

pm modi railway station 1

नई दिल्ली। आज देश के 508 रेलवे स्टेशनों के फिर से विकास का मेगा प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वर्चुअल मोड से ‘अमृत भारत स्टेशन स्कीम’ के तहत इन 508 रेलवे स्टेशनों को विकसित करने की योजना के लिए आधारशिला रखेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार रेलवे स्टेशनों का बड़े पैमाने पर विकसित करने का प्रोजेक्ट यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश में कोई सरकार इतने बड़े पैमाने पर रेलवे स्टेशनों का विकास कर उनकी हालत विश्वस्तरीय करने का काम करने जा रही है। मोदी सरकार इससे पहले देश के तमाम और स्टेशनों को विकसित करने का प्रोजेक्ट शुरू कर चुकी है। आने वाले कुछ साल में इसका शानदार नतीजा भी सामने आने वाला है।

आज 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के कार्यक्रम में तमाम गणमान्य लोग भी जुड़ने वाले हैं। इनमें राज्यों के 19 राज्यपाल और लेफ्टिनेंट गवर्नर, 11 राज्यों के सीएम, 16 केंद्रीय मंत्री, केंद्र में 28 राज्य मंत्री, राज्यों से 66 मंत्री, 302 सांसद, 484 विधायक, 79 एमएलसी, 2708 ग्राम प्रधान और प्रधान के अलावा 6550 खिलाड़ी, 41 पद्म सम्मान पाने वाले और 24 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी होंगे। यानी मोदी सरकार ने इस आम लोगों में शामिल नामचीन व्यक्तियों के लिए भी मौजूदगी का जरिया बनाया है।

आज पीएम मोदी जिन 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं, वे 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत यूपी के 55, राजस्थान के 55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्यप्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात के 21, तेलंगाना के 21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश के 18, तमिलनाडु के 18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्टेशन भी शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों को इस तरह का बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को अपने ट्रेन पकड़ने के लिए वहां आने और जाने में बहुत सुविधा हो और इनकी वजह से लोगों की यात्रा सुगम और आसान बन सके। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे स्टेशनों की आधुनिकता की एक झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिखाई है। आप भी देखिए।

अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत इन सभी 508 रेलवे स्टेशनों के भवन के डिजाइन बदले जाएंगे। इनका लुक वर्ल्ड क्लास किया जाएगा। इसके अलावा यात्री सुविधाओं का सुधार होगा। शानदार टॉयलेट, लाइटिंग, वेटिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज, रैंप, एस्केलेटर वगैरा की सुविधा ठीक उसी तरह की होगी, जैसी देश के एयरपोर्ट्स पर देखने को मिलती है। इसके अलावा अन्य खास सुविधाओं से रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जो मारामारी जैसा नजारा दिखता है, वो भी इन विकसित रेलवे स्टेशनों पर नहीं दिखेगा।

Exit mobile version