News Room Post

Gujarat Assembly Election: गुजरात में आज से धुआंधार प्रचार करने उतरेंगे PM मोदी, 25 रैलियां करेंगे

PM MODI1

वलसाड। पीएम नरेंद्र मोदी आज से गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटने वाले हैं। गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इससे पहले पीएम मोदी धुआंधार प्रचार करते नजर आएंगे। अभी की जानकारी के मुताबिक मोदी गुजरात में 25 रैलियां करेंगे। इसके अलावा वो कई जगह घर-घर जाकर वोटर स्लिप बांटने का काम भी करने वाले हैं। आज वलसाड में मोदी की रैली है। इसके बाद कल यानी 20 नवंबर को वो सौराष्ट्र के वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाड जाएंगे। वलसाड की पारडी विधानसभा सीट पर आज बीजेपी की जनसभा को मोदी संबोधित करने वाले हैं। यहां वो रोड शो भी करेंगे।

मोदी तो बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं ही। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम और हिंदुत्ववादी छवि रखने वाले योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भूपेंद्र पटेल, मनोज तिवारी और अन्य कई नेताओं को भी बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है। इस बार गुजरात में ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी यहां 27 साल से सत्ता में है। उसकी मुख्य विरोधी कांग्रेस के अलावा इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी AAP भी मैदान में है। कई जगह मुस्लिम परस्त राजनीति करने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने भी उम्मीदवार उतारे हैं।

गुजरात में साल 2017 में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस को 79 सीटों और 4 अन्य को जीत हासिल हुई थी। इस बार प्री-पोल सर्वे में बीजेपी को 120 से ज्यादा सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं, अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि इस बार कांग्रेस को 5 से भी कम सीटें मिलेंगी। जबकि, बीजेपी और कांग्रेस दावा कर रही हैं कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को एक भी सीट हासिल नहीं होगी।

Exit mobile version