नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) स्वदेश लौट रहे हैं। बता दें कि इंडोनेशिया ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में जी20 समिट की कमान सौंप दी है। इसके बाद एक दिसंबर से भारत जी 20 शिखर सम्मेलन का अध्यक्षता करेगा। वहीं जी20 देशों की अध्यक्षता मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 2 दिवसीय दौरे पर विश्वभर के कई राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात की। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कई नेताओं को खास तोहफे भी दिए हैं। पीएम मोदी ने स्वदेश लौटने के बीच अपने ट्विटर हैंडल से जी20 समिट का एक खास वीडियो साझा किया है। करीब दो मिनट के इस वीडियो में उन्होंने जी20 बैठक की कुछ यादगार पलों को सबके साथ शेयर किया है।
वीडियो में पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के नेताओं और अपने प्रमुख विचारों को भी साझा किया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि आज पूरा दिन बाली में उनका कैसा बीता और किन-किन कार्यक्रमों में शामिल हुए। 1 मिनट 55 सेकंड के वीडियो के माध्यम से बताया है। वीडियो में वो इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से लेकर अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कई नेताओं से मुलाकात और बातचीत को भी दिखाया गया है।
A productive day at the Bali G-20 Summit. Met world leaders and shared my thoughts on key issues. Sharing today’s highlights… pic.twitter.com/e3DB1XjwOV
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2022
इस वीडियो में पीएम मोदी कह रहे है कि विकास के लाभ सर्वोस्पर्शी और समावेशी हमें विकास के लाभों को ममभाव और समभाव से मानव मात्र तक पहुंचना होगा। वहीं सोशल मीडिया पर पीएम मोदी काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे है।