G20 Summit 2022: PM मोदी ने बताया कैसा बीता इंडोनेशिया के बाली में उनका दिन, क्या आपने देखा ये Video

G20 Summit 2022: वीडियो में पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के नेताओं और अपने प्रमुख विचारों को भी साझा किया है। इसके साथ उन्होंने  बताया कि आज पूरा दिन बाली में उनका कैसा बीता और किन-किन कार्यक्रमों में शामिल हुए। 1 मिनट 55 सेकंड के वीडियो के माध्यम से बताया है।

Avatar Written by: November 16, 2022 8:31 pm

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) स्वदेश लौट रहे हैं। बता दें कि इंडोनेशिया ने पीएम मोदी की अध्यक्षता में जी20 समिट की कमान सौंप दी है। इसके बाद एक दिसंबर से भारत जी 20 शिखर सम्मेलन का अध्यक्षता करेगा। वहीं जी20 देशों की अध्यक्षता मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 2 दिवसीय दौरे पर विश्वभर के कई राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात की। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कई नेताओं को खास तोहफे भी दिए हैं। पीएम मोदी ने स्वदेश लौटने के बीच अपने ट्विटर हैंडल से जी20 समिट का एक खास वीडियो साझा किया है। करीब दो मिनट के इस वीडियो में उन्होंने जी20 बैठक की कुछ यादगार पलों को सबके साथ शेयर किया है।

PM Modi

वीडियो में पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के नेताओं और अपने प्रमुख विचारों को भी साझा किया है। इसके साथ उन्होंने  बताया कि आज पूरा दिन बाली में उनका कैसा बीता और किन-किन कार्यक्रमों में शामिल हुए। 1 मिनट 55 सेकंड के वीडियो के माध्यम से बताया है। वीडियो में वो इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से लेकर अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कई नेताओं से मुलाकात और बातचीत को भी दिखाया गया है।

इस वीडियो में पीएम मोदी कह रहे है कि विकास के लाभ सर्वोस्पर्शी और समावेशी हमें विकास के लाभों को ममभाव और समभाव से मानव मात्र तक पहुंचना होगा। वहीं सोशल मीडिया पर पीएम मोदी काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे है।