News Room Post

G-20 Summit Delhi: G-20 समिट से पहले PM मोदी का ट्वीट, कहा- इस सम्मेलन की मेजबानी करते हुए हो रही प्रसन्नता

pm narendra modi

नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का बयान सामने आया है। जी20 समिट को लेकर उन्होंने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए है। पीएम मोदी ने कहा जी 20 समिट पहली बार भारत में आयोजित करने जा रहा है हमें इसकी मेजबानी करते हुए प्रसन्नता हो रही है। मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। बता दें कि 9-10 सितंबर को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर आगे लिखा, ”हमारे सांस्कृतिक लोकाचार में निहित, भारत की जी20 प्रेसीडेंसी थीम, ‘वसुधैव कुटुंबकम- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ हमारे विश्वदृष्टिकोण के साथ गहराई से मेल खाती है, कि पूरी दुनिया एक परिवार है। भारत की G20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्य-उन्मुख रही है। हमने ग्लोबल साउथ की विकासात्मक चिंताओं को सक्रिय रूप से आवाज दी।”

बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दुनिया के बड़े नेताओं का दिल्ली आने का सिलसिला तेज हो गया है। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, जापानी पीएम पीएम फुमियो किशिदा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कई राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे गए है। इन सभी नेताओं से जी-20 समिट पर बात होगी। वहीं पीएम मोदी इन सभी नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

Exit mobile version