News Room Post

हनुमान जयंती के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कही ये बात

नई दिल्ली। 8 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि हनुमान जी का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। पीएम मोदी के अलावा और भी कई दिग्गज हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।”

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मौके पर ट्वीट किया है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा कि, “हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। बल बुद्धि और विद्या प्राप्त करने की प्रेरणा देने वाले और हर तरह का क्लेश, विकार और संकट दूर करने वाले श्रीराम भक्त हनुमान सभी को ऊर्जा और उत्साह से भरपूर बनाए रखें, यही मेरी बजरंगबली से प्रार्थना है।”

राहुल गांधी ने इस मौके पर लिखा

बता दें कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था। इस साल हनुमान जयंती 8 अप्रैल यानी आज है। वहीं, कुछ लोग मानते हैं कि इनका अवतरण छोटी दीपावली को हुआ था।

भगवान शिव के अवतार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। जिस दिन हनुमान जी ने जन्म लिया, उस दिन मंगलवार था। इस वजह से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की आराधना की जाती है। कहा जाता है कि हनुमाज जयंती के दिन आप बजरंगबली को प्रसन्न करके अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं।

Exit mobile version