हनुमान जयंती के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कही ये बात

हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था। इस साल हनुमान जयंती 8 अप्रैल यानी आज है।

Avatar Written by: April 8, 2020 10:06 am
Hanuman Jayanti PM Modi

नई दिल्ली। 8 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि हनुमान जी का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। पीएम मोदी के अलावा और भी कई दिग्गज हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

hanumanstory

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है।”

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मौके पर ट्वीट किया है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा कि, “हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। बल बुद्धि और विद्या प्राप्त करने की प्रेरणा देने वाले और हर तरह का क्लेश, विकार और संकट दूर करने वाले श्रीराम भक्त हनुमान सभी को ऊर्जा और उत्साह से भरपूर बनाए रखें, यही मेरी बजरंगबली से प्रार्थना है।”

Rajnath Singh

राहुल गांधी ने इस मौके पर लिखा

बता दें कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था। इस साल हनुमान जयंती 8 अप्रैल यानी आज है। वहीं, कुछ लोग मानते हैं कि इनका अवतरण छोटी दीपावली को हुआ था।

Hanuman Jayanti PM Modi

भगवान शिव के अवतार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। जिस दिन हनुमान जी ने जन्म लिया, उस दिन मंगलवार था। इस वजह से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की आराधना की जाती है। कहा जाता है कि हनुमाज जयंती के दिन आप बजरंगबली को प्रसन्न करके अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं।