News Room Post

दुनियाभर में वैक्सीन भेजने पर केविन पीटरसन ने की भारत की तारीफ, तो खुश हुए PM मोदी, ट्वीट में लिखी ये बात

PM Modi Kevin Pietersen

नई दिल्ली। कोरोना संकट में भारत जिस तरह से दुनिया के कई देशों को कोरोना वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है, उसकी वजह से दुनियाभर के देश भारत की सराहना करते नहीं थक रहे। वहीं कई मशहूर हस्तियों ने वैक्सीन की खेप पहुंचाने को लेकर भारत से असीम प्यार दर्शाया है। उनका कहना है कि भारत जिस तरह से दुनियाभर के देशों को कोरोना वैक्सीन की खेप भेज रहा है वो अपने आप में भारत की दयालुता को दिखाता है। बता दें कि इसी कड़ी में इग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी की सराहना की। जिसपर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर खुशी जताई है। दरअसल भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट के जरिए भारत में बनी वैक्सीन के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने की जानकारी दी थी। इस ट्वीट पर पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत के प्रति अपना प्यार जाहिर किया।

भारत की तरफ से कई देशों में वैक्सीन भेजने पर पीटरसन ने भारत की जमकर तारीफ की है। पीटरसन ने कहा था कि भारतीय उदारता और उसकी दया हर दिन बढ़ती जाती है। भारत एक प्यारा देश है, मुझे इससे बेहद लगाव है। गौरतलब है कि पीटरसन द्वारा यह ट्वीट 2 फरवरी को किया गया था। जिसपर अब पीएम मोदी ने पीटरसन द्वारा भारत के लिए कहे गए शब्दों पर अपनी खुशी जाहिर की है।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में पीटरसन को लिखा है कि, “आपका भारत के प्रति प्यार, लगाव देखकर खुशी हुई। हम पूरी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं और हम COVID-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।”

बता दें कि कोरोना संकट के बीच भारत अपने पड़ोसी मित्र देशों को कोरोना वैक्सीन की डोज दे रहा है। भारत के इस कदम की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी कर रहा है। पीएम मोदी की इस वैक्सीन डिप्लोमेसी को लेकर दुनियाभर की निगाहें आज भारत की तरफ हैं।

Exit mobile version