News Room Post

पीएम मोदी आज ‘आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान’ करेंगे लॉन्च

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ लॉन्च करेंगे। 11 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत होगी। साथ ही प्रधानमंत्री यूपी के छह जिलों के ग्रामीणों के साथ संवाद भी करेंगे। वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य सरकार के संबंधित विभागों के मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

यूपी के सभी जिलों के ग्रामीण कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कॉमन सर्विस सेंटरों और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से इस संवाद में शामिल होंगे। बता दें कि यूपी में करीब 30 लाख प्रवासी कामगार वापस आए हैं। राज्य के 31 जिलों में वापस लौटने वाले श्रमिकों-कामगारों की संख्या 25,000 से अधिक रही। इनमें 5 तेजी से उभरते हुए जिले भी शामिल हैं।

वहीं इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की योजना की तर्ज पर ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ के रूप में एक अनूठी पहल की, जिसमें राज्य सरकार के साथ ही उद्योग जगत और अन्य संस्थाओं की भी भागीदारी है। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य रोजगार प्रदान करने, स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक संगठनों और अन्य संस्थानों को एक साथ जोड़ना है।

आपको बता दें कि कोरोनावायरस ने श्रमिकों और प्रवासी कामगारों पर ज्यादा प्रभाव डाला है। इससे विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार वापस लौटे हैं। इसके चलते सरकार के सामने कोरोनावायरस से निपटने के साथ ही प्रवासी और ग्रामीण श्रमिकों/कामगारों को मूलभूत आवश्यकता की वस्तुएं और आजीविका के साधन उपलब्ध कराने की चुनौती आ खड़ी हुई है। जिसके चलते सरकार ने ये योजना बनाई है।

Exit mobile version