News Room Post

Pm Modi Visit to Nepal: नेपाल दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, अपने समकक्ष देउबा संग करेंगे इन मुद्दों पर चर्चा

pm modi visit to nepal

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी की सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल दौरे पर रवाना होंगे। जहां वे अपने समकक्ष प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने से लेकर अब तक ये उनका पांचवा नेपाल दौरा है। पीएमओ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस दौरान वे अपने समकक्ष देउबा से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से वार्ता करेंगे और नेपाल के ऐतिहासिक स्थलों पर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी लुम्बनी के माय मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। वे लुंबिनी मठ क्षेत्र में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बोद्ध कल्चर एंड हेरिटेज के शिलान्यास में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे आयोजित किए गए कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। ऐसे में देखना होगा कि वे दोनों देशों के द्विपक्षीय देशों के संबंधों को प्रभावित करने वाले किन मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करते हैं। वहीं, नेपाल दौरे के संदर्भ में पीएम मोदी ने अपने बयान को सार्वजनिक कर कहा कि, ‘मैं बुद्ध जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना के लिए उत्साहित हूं। मैं भगवान बुद्ध की पवित्रस्थान पर श्रद्धा अर्पित करूंगा।

मैं लाखों भारतीयों के नक्शेकदम पर चलकर सम्मानित महसूस करूंगा। ध्यान रहे कि इससे पहले भी विगत माह पीएम मोदी नेपाल दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने अपने समकक्ष देउबा से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से वार्ता की थी, जो कि आगामी दिनों में दोनों ही देशों के द्विपक्षीय देशों के संबंधों को प्रभावित करने के लिए पर्याप्त माने जा रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में कल के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से दोनों ही देशों के संबंधों के संदर्भों में क्या कुछ बयान सार्वजनिक किए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा उस लिहाज से काफी अहम हो जाता है, जब पिछले कई दिनों चीन की तरफ से दोनों ही देशों के मधुर संबंधों में सेंध डालने की कोशिश की जा रही है।

हालांकि, बीते दिनों की घटनाक्रमों पर नजर डालने ले पता लगता है कि नेपाल चीन के बहकावे में आ रहा था। लेकिन बाद में देर से ही लेकिन नेपाल को अक्ल आ ही गई और उसे इस बात का एहसास हो ही गया कि उसकी भलाई भारत के पाले में ही रहने से है। बहरहाल, अब देखना होगा कि पीएम मोदी नेपाल दौरे के दौरान किन मुद्दों पर अपनी राय सार्वजनिक करते हैं। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version