News Room Post

Rajya Sabha: किसान आंदोलन के बीच राज्यसभा में PM मोदी का संबोधन, कृषि कानून पर दे सकते हैं जवाब

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राज्यसभा को संबोधित कर सकते है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में जवाब देंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी है। सूत्रों का कहना है कि विपक्षी सदस्यों की ओर से कृषि कानूनों पर उठाए गए सभी सवालों पर भी प्रधानमंत्री मोदी सदन में जवाब दे सकते हैं। ऐसे में सभी की निगाहें इस भाषण के दौरान पीएम मोदी पर होगी। इसके अलावा रविवार को हुए उत्तराखंड हादसे पर भी पीएम मोदी की ओर से बयान आ सकता है।

बता दें कि तीन नए कृषि कानून और इसके खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर लगातार संसद के दोनों सदनों में हंगामा बरपा हुआ है। वहीं राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तक 11 राफेल विमान आ चुके हैं और मार्च तक 17 राफेल भारत की धरती पर होंगे। अप्रैल 2022 तक हमारे सारे राफेल भारत आ जाएंगे।

उधर उत्तराखंड में मची तबाही पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दुख जताया। नायडू ने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात से बात की थी।

Exit mobile version