News Room Post

PM Modi: “गुंडे भेजकर बूथों पर किया कब्जा..”, ममता सरकार पर पीएम मोदी का निशाना, धमकाने और मतदाताओं के साथ मारपीट का लगाया आरोप

PM Modi: पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन चुनावों में  तृणमूल कांग्रेस ने खूनी खेल खेला, जबकि पश्चिम बंगाल में बीजेपी धरती मां के लिए काम कर रही है, वहां के लोगों के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रही हैं

नई दिल्ली।आज बीजेपी के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया, जोकि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे हैं। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर पश्चिम बंगाल की सरकार पर हमला बोला और पंचायत इलेक्शन में हुए हमले का भी जिक्र किया। ममता सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने काफी कुछ कहा। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने ममता सरकार की कैसे बखिया उधेड़ी।


बूथों पर किया कब्जा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ममता सरकार और पूरे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और इसे पूरे देश ने देखा। हमने देश में नेगेटिविटी फैलाने वाले लोगों को करारा जवाब दिया। विपक्ष के सदस्य संसद को बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि वे अविश्वास पर वोटिंग से डर रहे थे। ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में पोलिंग बूथ कैप्चर करने के लिए गुंडों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है..।चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने खूनी खेल खेला। इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस के लोग मतदाताओं को धमकी भी देते हैं कि उन्हें ही वोट करें। लोग ईवीएम से छुटकारा का रास्ता ढूंढते हैं। बूथों पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। मतदाताओं पर हमले कराते हैं

तृणमूल कांग्रेस ने खूनी खेल खेला

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन चुनावों में  तृणमूल कांग्रेस ने खूनी खेल खेला, जबकि पश्चिम बंगाल में बीजेपी धरती मां के लिए काम कर रही है, वहां के लोगों के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रही हैं, गरीब भाई और बहनों के लिए काम कर रही है….। हमारे कार्यकर्ता खुद को तिल-तिल जलाकर पश्चिम बंगाल का भविष्य बनाने का काम कर रहे हैं।

Exit mobile version