News Room Post

कल शाम 4 बजे होगा देश के नाम पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। पीएमओ की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, मोदी शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। एक तरफ देश कोरोना के संकट से लड़ाई लड़ रहा है वहीं पड़ोसी चीन की कपट वाली आदत की वजह से एक मोर्चे पर उसका भी मुकाबला करना पड़ रहा है। इस सब के बीच अभी अनलॉक 2.0 को लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

अब इस सब के बीच एक और खबर आ रही है। दरअसल पीएमओ इंडिया @PMOindia के ट्वीटर हैंडल पर एक संदेश डाला गया है। जिसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। पीएमओ की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, मोदी शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।


हालांकि यह संबोधन चीन को कड़ा संदेश देने के लिए होगा या फिर कोरोना से उपजे हालात से निपटने को लेकर सरकार की कोशिश पर इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में अभी कल शाम 4 बजे तक का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version