News Room Post

अमेरिका में ट्रंप समर्थकों की हिंसा पर PM मोदी का बड़ा बयान,’शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होना चाहिए’

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी की कैपिटल (Capitol) बिल्डिंग में घुसकर जमकर बवाल  मचाया और हिंसा की। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई। दरअसल ट्रंप समर्थक कांग्रेस के लोकतांत्रिक कामकाज को रोकने के लिए यहां पहुंचे थे, जो कि राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन (Joe Biden) और उप-राष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस (Kamala Harris) की जीत की पुष्टि करने के लिए प्रक्रिया कर रहे थे। इसी दौरान ट्रंप समर्थकों ने हजारों की तदाद में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इतना ही नहीं नारेबाजी करते हुए सीनेट में घुसकर कई क्षेत्रों में कब्जा भी किया। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिकी हिंसा पर चिता जाहिर की है।

अमेरिका में हिंसा की पीएम मोदी ने की निंदा

पीएम मोदी ने अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण से पहले दंगा और हिंसा की खबरों पर चिंता जताते हुए ट्वीट कर लिखा, वाशिंगटन डीसी में दंगे और हिंसा की खबरें देखकर दुखी हूं। व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध के माध्यम से विकृत नहीं होने दिया जा सकता है।

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली संबंधी पोस्ट लगातार करने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट पर बुधवार को 12 घंटे के लिए रोक लगा दी। साथ ही ट्विटर ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी जाएगी।


इससे पहले ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रंप का वीडियो हटा दिया था जिसमें वह अपने समर्थकों से ‘घर जाने’ की अपील कर रहे थे और राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की बात कह रहे थे।

Exit mobile version