News Room Post

Nagrota Encounter: आतंकी साजिश नाकाम, एक्शन में सरकार, पीएम मोदी ने अमित शाह, NSA संग की हाई लेवल मीटिंग

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के नगरोटा (Nagrota) में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में चार आतंकियों को मार गिराया था। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे स्थित नगरोटा में बान टोल प्लाजा (Ban Toll Plaza) के पास यह मुठभेड़ हुई थी। इस बीच आज अब इस मुठभेड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने विदेश सचिव के साथ समीक्षा बैठक की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकी 26/11 की वर्षगांठ पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी का प्रदर्शन किया है। सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से जम्मू-कश्मीर की जमीन पर आतंकियों की एक नापाक साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 4 आतंकवादियों का खात्म और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों की मौजूदगी यह संकेत देती है कि देश में बड़ी तबाही मचाने की आतंकियों की साजिए को एक बार फिर हमारे सुरक्षा बलों ने अपनी मुस्तैदी से विफल कर दिया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक ट्रक में सवार प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को मार गिराया था। इस घटना की जानकारी देते हुए आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों के पास से 11 एके -47 राइफल, 3 पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और अन्य उपकरण बरामद किए गए। ऐसा लगता है कि उन्होंने कुछ बड़ा करने के इरादे से घुसपैठ की थी और कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे।

आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि पिछले कुछ सालों के इतिहास में ये सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है। ये पहला वाक्या है जब आतंकियों से इतनी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं, ऐसा लगता है कि इनके मंसूबे काफी बड़े थे, जिसे नाकाम कर दिया गया है।

Exit mobile version