News Room Post

Bihar Election: बिहार चुनाव में होगी पीएम नरेंद्र मोदी की एंट्री, पहले दिन तीन जनसभा…

PM Narendra Modi and Nitish Kumar

नई दिल्ली। बिहार चुनाव में प्रचार अभियान अपने चरम पर है। सभी पार्टी के स्टार प्रचारक लगातार बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है। बिहार चुनाव को लेकर जहां एक तरफ भाजपा के स्टार प्रचारकों में सबसे चहेते प्रधानमंत्री मोदी की अभी तक एक भी रैली नहीं हो पाई है। वहीं दूसरे सबसे ज्यादा सुने जानेवाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई जनसभाएं यहां हो चुकी हैं। ऐसे में अब बारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। वह शुक्रवार से बिहार चुनाव में एनडीए के प्रचार अभियान से जुड़ेंगे। चुनाव प्रचार के पहले दिन पीएम मोदी की तीन रैलियां सासाराम, गया और भागलपुर में होंगी। बीजेपी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी एनडीए उम्मीदवारों के लिए 12 रैलियां करेंगे। 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फपुर और पटना में रैलियां होंगी। इसके बाद 3 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में रैली होगी।

कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री सासाराम में सुबह 10:30 बजे जनता को संबोधित करेंगे, जबकि गया में उनका संबोधन 12:15 बजे दोपहर में होना है। प्रधानमंत्री दोपहर 02:40 पर भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा की तरफ से पीएम मोदी के भाषणों का डिजिटल टेलीकास्ट करने की भी योजना है। कोरोना काल में पीएम मोदी की भाषणों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी इस योजना को तैयार चुकी है। हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस का कहना है- ‘हम हर विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में पीएम मोदी का भाषण एलईडी स्क्रीन के जरिए प्रसारित करेंगे। इस तरीके से हम कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए पीएम मोदी का भाषण बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचा सकेंगे।’

वहीं बिहार चुनाव के भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने पीएम के भाषणों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए गया में एक बैठक भी की है। पीएम की रैलियों के दौरान रिस्ट्रिक्टेड एंट्री होगी। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा।

गौरतलब है कि राज्य में एनडीए गठबंधन के तहत जेडीयू और बीजेपी 122-121 सीटों के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ रहे हैं। 243 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। तीन चरणों में वोटिंग 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को होगी। 10 नवंबर के दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version