News Room Post

दिखने लगी संजय राऊत की बौखलाहट, कहा- ‘मुझसे पंगा मत लेना मैं नंगा आदमी हूं’

नई दिल्ली। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिन पहले वो हरामखोर, नॉटी जैसे शब्दों को लेकर चर्चा में बने रहे। अब उनका एक बयान फिर से उन्हें खबरों में ला दिया है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन जारी हुआ तो संजय राउत बौखला गए। उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि, मुझसे पंगा मत लेना मैं नंगा आदमी हूं और शिवसैनिक हूं। बता दें कि शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने चेतावनी देते हुए केंद्र सरकार को कहा कि वह इस तरह की चीजों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति की जंग आमने-सामने होनी चाहिए। राउत ने कहा, “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मैंने बात की है और शिवसेना अब इसका अपने तरीके से जवाब देगी।” बता दें कि सोमवार दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राउत ने मोदी सरकार पर हमला बोला।

संजय राउत ने खुद को नंगा आदमी बोलते हुए कहा कि, मुझसे पंगा मत लेना मैं नंगा आदमी हूं और शिवसैनिक हूं। भाजपा की भी फ़ाइल मेरे पास है, अगर मैंने उसे निकाला तो आपको देश से छोड़कर भागना पड़ेगा। मेरे पास 121 लोगों के नाम हैं। ये सारे नाम जल्द ही ईडी को दूंगा। इन नामों की संख्या इतनी है कि ईडी को पांच साल तक काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पंगा लिया है।

बता दें कि सूत्रों का कहना है कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को 29 दिसंबर को ईडी के मुंबई दफ्तर में अधिकारियों से मिलने के लिए कहा गया है। एजेंसी वर्षा राउत और प्रवीण राउत के बीच हुए कथित वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है। इस बीच सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी की सहयोगी पार्टियां भाजपा के विरोध में उतर गई है। वहीं ईडी के नोटिस पर राउत ने कहा कि अगर ईडी अपना काम कर रहा है तो यह कानूनी होना चाहिए, लेकिन अगर अवैध है, तो उसे (ईडी) अधिक सावधान रहना चाहिए।

दरअसल संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक से संबंधित एक मामले में पेश होना है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र के नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में राउत को निर्दोष साबित करने को कहा और पूछा कि क्या उनका परिवार पीएमसी बैंक घोटाले में लाभार्थी है? उन्होंने रविवार देर रात एक ट्वीट और वीडियो में कहा, मैंने संजय राउत परिवार को ईडी के नोटिस के बारे में सुना। क्या श्री राउत हमें बताएंगे कि उनका परिवार लाभार्थी है? क्या इससे पहले उन्हें किसी भी जांच में नोटिस मिले हैं? पीएमसी बैंक घोटाले में 10 लाख जमाकर्ता पीड़ित हैं। अगर ईडी को कोई जानकारी चाहिए तो राजनीतिक संरक्षण एक स्वस्थ विचार नहीं है। सभी पीएमसी बैंक के पुनरुद्धार चाहते हैं।

Exit mobile version