News Room Post

Two Detained In Jitan Sahani Murder Case : जीतन सहनी हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, पिता की हत्या पर मुकेश सहनी ने सरकार से की ये अपील

नई दिल्ली। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में बिहार पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले दरभंगा के डीआईजी बाबू राम पिता ने अंदेशा जताया था की हत्या करने वाले एक से अधिक लोग हैं। मेज पर 3 गिलास और कुछ कागज मिले हैं। पुलिस हर छोटी से छोटी चीज की बारीकी से पड़ताल कर रही है। डीआईजी ने ये भी दावा किया कि हत्यारों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी अपने पिता की हत्या पर कहा, मैं बाहर था जब यह हुआ, मैं अभी पहुंचा हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह से इस संबंध में बातचीत हुई है। राज्य के तमाम नेताओं से बातचीत हुई है और सभी ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि इसपर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें और दोषियों को सज़ा दी जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वे अपने स्तर से इस घटना को देख रहे हैं।

वहीं डीआईजी का यह भी कहना है कि इस मामले में कई सुराग मिले हैं। 6 से 8 घंटे में घटना की विस्तृत जानकारी सामने आ जाएगी। जांच टीम अपने काम में जुटी हुई है। एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है। आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन साहनी का शव आज दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला स्थित उनके घर में क्षत विक्षत अवस्था हालत में मिला। जीतन सहनी की हत्या की खबर से हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version