News Room Post

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चौथे आरोपी जीशान अख्तर को पंजाब के जालंधर से किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घटना से जुड़े चौथे आरोपी जीशान अख्तर को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है। जीशान अख्तर जालंधर के नकोदर इलाके के शकर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी उम्र महज 21 साल है। पुलिस ने जीशान को जालंधर में एक विशेष अभियान के तहत पकड़ा।

जेल में लॉरेंस गैंग से मिली थी मुलाकात

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जीशान अख्तर को साल 2022 में हत्या और डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस दौरान उसे पटियाला जेल भेजा गया था, जहां उसकी मुलाकात कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हुई। जेल से छूटने के बाद जीशान ने गैंग के साथ काम करना शुरू कर दिया।

हत्याकांड के लिए दी लॉजिस्टिक सपोर्ट

सूत्रों के अनुसार, जीशान ने ही बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तीन शूटरों को निर्देशित किया और उन्हें लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया। इसमें किराए के कमरे की व्यवस्था से लेकर अन्य सभी सुविधाएं शामिल थीं। मुंबई में तीनों शूटरों को एक साथ रखने का जिम्मा भी जीशान ने उठाया था।

2022 में किया गया था गिरफ्तार

साल 2022 में जीशान अख्तर को जालंधर पुलिस ने हत्या और डकैती के केस में गिरफ्तार किया था। उस वक्त वह विदेशी नंबर पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था, जिससे उसकी शातिर प्रवृत्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस साल 7 जून को निकला जेल से

पुलिस के अनुसार, जीशान अख्तर इस साल 7 जून को पटियाला जेल से बाहर आया था। जेल से निकलने के बाद वह सबसे पहले हरियाणा के **कैथल** जिले में गुरमेल के घर गया और वहीं से शूटरों को मुंबई भेजने की योजना बनाई। जीशान ने 10वीं तक की पढ़ाई अपने गांव के सरकारी स्कूल से की है। उसके पिता मुहम्मद जमील टाइल्स ठेकेदार हैं, जबकि जीशान का भाई अपने पिता के साथ ही काम करता है। हालांकि, जीशान ने अपराध की दुनिया में कदम रख लिया और अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।

 

Exit mobile version