News Room Post

Jahangirpuri: जहांगीरपुरी मामले में पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, मुठभेड़ में धर-दबोचा हथियार सप्लायर

Jahangirpuri Violence

नई दिल्ली। बीते दिनों जहांगीरपुरी में दंगा देखने को मिला था। इस मामले में अब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मामले में हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हथियार सप्लायर घायल हो गया है। गिरफ्तार किए गए सप्लायर पर पहले से ही 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा है कि जहांगीरपुरी दंगे को लेकर जांच जारी है। अब गिरफ्तार किए गए सप्लायर से पूछताछ की जाएगी और उसने जहांगीर पुरी में हथियार सप्लाई किए थे या नहीं, इस बारे में जानकारी ली जाएगी।

दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ डीसीपी ब्रिजेंद्र यादव ने सप्लायर के साथ हुई मुठभेड़ की आधिकारिक सूचना दी है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, “हथियार तस्कर जहांगीरपुरी का ही रहने वाला है उसे मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। वो मुठभेड़ में घायल भी हो गया है। ब्रिजेंद्र यादव ने कहा कि तस्कर पर 60 से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं।”

जहांगीरपुरी में चलेगा MCD का बुलडोजर

जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) में हिंसा भड़काने वाले दंगाइयों को सबक सिखाने के लिए एमसीडी ने बड़ा फैसला लिया है। मामले से जुड़े आरोपियों पर एमसीडी बड़ा एक्शन लेने जा रही है। बता दें, कहा जा रहा है कि बुधवार को जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण के खिलाफ एमसीडी का बुलडोजर चल सकता है। मीडिया रिपोर्ट में दावा ये भी है कि आज जहांगीरपुरी में कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा। इस कार्रवाई के लिए सुरक्षा के मद्देनजर 400 पुलिसकर्मियों की वहां मौजूद रहेंगे।


वहीं, दूसरी ओर मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही हैं। अब तक मुख्य आरोपी अंसार समेत पांच लोगों पर NSA लगाया जा चुका है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तरफ से दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर 400 पुलिसकर्मियों की मांग भी की गई है।

Exit mobile version