News Room Post

Delhi Murder Case Video: पुलिस ने दिखाया साहिल को हत्याकांड का वीडियो, तो आरोपी ने कह दी ऐसी बात

Delhi Murder Case Video: पिछले कुछ दिनों से साक्षी साहिल को नजरअंदाज कर रही थी, जिससे खफा होकर उसने साक्षी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, साक्षी के माता पिता का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि उनकी बेटी की दोस्ती साहिल नाम के किसी लड़के के साथ है।  इसी बीच पुलिस पूछताछ में के दौरान साहिल वो सीसीटीवी वीडियो भी दिखाया गया।

नई दिल्ली। दिल्ली में साक्षी मर्डर केस ने सनसनी मचा दी है। हर तरफ साक्षी के आरोपी साहिल के खिलाफ लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है। आरोपी को बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बुआ के पास छुपा हुआ था। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हाथों में कलावा भी बांधा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे दो दिन की रिमांड पर भेज दिया है, जहां उससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक उसने पूछताछ के दौरान कई हैरान कर देने खुलासे किए हैं। उसने पुलिस को यहां तक बताने से गुरेज नहीं किया कि उसे साक्षी की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे जब यह पता चला  था कि साक्षी के संबंध उसके पूर्व प्रेमी प्रवीण से बढ़ने लगे हैं, तो उससे यह देखा नहीं गया और उसने साक्षी को मौत के घाट उतारने का पूरा प्लान बना लिया। इसके लिए उसने कुछ दिनों पहले ही चाकू का इंतजाम कर लिया था। पुलिस पूछताछ में साहिल ने बताया कि वो साक्षी को पिछले तीन सालों से जानता था। दोनों एक-दूसरे के इंस्टा पर फॉलो भी करते थे।

 

लेकिन, पिछले कुछ दिनों से साक्षी साहिल को नजरअंदाज कर रही थी, जिससे खफा होकर उसने साक्षी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, साक्षी के माता-पिता का कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि उनकी बेटी की दोस्ती साहिल नाम के किसी लड़के के साथ है। इसी बीच पुलिस पूछताछ के दौरान साहिल को वो सीसीटीवी वीडियो भी दिखाया गया। जिसमें यह साफ देखा जा रहा है कि कैसे साहिल ने साक्षी को मौत के घाट उतारा। उधर, इस वीडियो को देखने के बाद साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके अलावा साक्षी का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें साक्षी यह कहती हुई सुनी जा सकती है कि तेरी बदमाशगिरी उस वक्त कहां चल गई थी।

फिलहाल, साक्षी किस संदर्भ में यह बात साहिल से कह रही है, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लंव एंगल से भी इस मामले की जांच हो रही है। पुलिस की तरफ से मामले की जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया जा चुका है। उधर, आरोपी द्वारा गुनाह कबूले जाने के बाद दिल्ली पुलिस का बयान भी सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ एक मजबूत चार्जशीट तैयार की जाएगी, जिससे कि उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, अब आगामी दिनो में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version