News Room Post

पुलिसवाले ने एनिवर्सरी पर पत्नी को गिफ्ट में भेजा मास्क-सैनिटाइजर और गिलोय जूस

जयपुर। कोरोना के बीच पुलिस योद्धा बनकर मैदान में डटी हुई है। ऐसे ही एक योद्धा है प्रदेश के पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल। 15 दिनों से उनकी ड्यूटी जयपुर में प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस के क्वारंटाइन सेंटर में लगी है। जिसके चलते वो एक दिन भी घर नहीं जा पाए।

सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल की पत्नी मंजू तंवर भी पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। उनकी 18 अप्रैल को शादी की एनिवर्सरी थी। लेकिन, ड्यूटी के चलते वो घर नहीं जा सके। ड्यूटी के चलते दोनों मैरिज एनिवर्सरी पर दोनों मिल नहीं पाए, लेकिन सुंदरलाल ने अपनी पत्नी को एक अनोखा गिफ्ट भेजा। इस दौरान उनकी पत्नी जालुपूरा थाने में ड्यूटी पर थीं। गिफ्ट में उन्होंने एक सैनेटाइजर बोतल, चार मास्क, तुलसी-गिलोय और एलोविरा जूस की एक-एक बोतल थी।

 

इस बारे में सुंदरलाल ने बताया कि मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी से फोन पर बातचीत कर विश किया और कहा कि तुम्हारे लिए एक अनमोल गिफ्ट भेज रहा हूं। करीब आधा घंटे बाद खोलना। पत्नी को यह गिफ्ट मिला। तो उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। खुशियों का यह पल जिस भी साथी पुलिसकर्मी ने देखा। वह भावुक हो गया।

आपको बता दें कि सुंदरलाल झुंझुनूं में चिड़ावा तहसील के हीरवा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने चार साल पहले पाटन के पास गांव सोहनपुरा निवासी मंजू तंवर से शादी की थी। ये दोनों ही पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। सुंदरलाल ने बताया कि लॉकडाउन के पहले उन्होंने पत्नी मंजू को शादी की वर्षगांठ पर होटल में डीनर व गिफ्ट देने की बात सोच रखी थी। लेकिन अचानक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हो गया। उनकी ड्यूटी आरयूएचएस में लगा दी गई। जिस क्वारैंटाइन सेंटर में उनकी ड्यूटी लगी है वह वहां करीब 12 से 15 घंटे की ड्यूटी दे रहे है। वहीं, सोते है और वहीं रहते हैं। ऐसे में उनकी पत्नी मंजू से मुलाकात नहीं हो सकी। सिर्फ मोबाइल फोन पर ही बात होती है।

Exit mobile version