News Room Post

Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव से पहले दिल्ली में सियासी घमासान, CM भगवंत मान के घर रेड डालने पहुंची चुनाव आयोग की टीम

Delhi Assembly Elections 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने लिखा— "आज दिल्ली पुलिस के साथ चुनाव आयोग की टीम मेरे दिल्ली स्थित सरकारी आवास कपूरथला हाउस में छापेमारी करने पहुंची है। दिल्ली में बीजेपी वाले खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को कुछ नहीं दिखता। यह कार्रवाई पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश है, जो बेहद निंदनीय है।"

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा, वहीं दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित सरकारी आवास कपूरथला हाउस पर चुनाव आयोग की टीम पहुंचने से नया विवाद खड़ा हो गया है।

कैश डिस्ट्रीब्यूशन की शिकायत पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम

चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि C-Vigil ऐप पर कैश डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कपूरथला हाउस से नकदी बांटी जा रही है। इसी शिकायत की जांच के लिए EC की टीम और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस छापेमारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और इसे “पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश” करार दिया।

CM भगवंत मान ने बीजेपी पर साधा निशाना

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने लिखा— “आज दिल्ली पुलिस के साथ चुनाव आयोग की टीम मेरे दिल्ली स्थित सरकारी आवास कपूरथला हाउस में छापेमारी करने पहुंची है। दिल्ली में बीजेपी वाले खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को कुछ नहीं दिखता। यह कार्रवाई पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश है, जो बेहद निंदनीय है।”

AAP नेता आतिशी बोलीं— दिल्ली वाले जवाब देंगे

इस छापेमारी को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा— “भाजपा वाले दिन-दहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं— लेकिन चुनाव आयोग को यह नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के घर पर रेड करने पहुंच जाते हैं। वाह री बीजेपी! दिल्ली वाले 5 फरवरी को इसका जवाब देंगे।”

बीजेपी-कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाने के बीच बीजेपी और कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। बीजेपी नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को गुमराह कर रही है, जबकि कांग्रेस ने भी अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर सवाल खड़े किए।

5 फरवरी को दिल्ली की जनता देगी अपना फैसला

दिल्ली में चुनावी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में 5 फरवरी को मतदान के दौरान जनता का रुख किस ओर रहेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Exit mobile version