News Room Post

2014 लोकसभा चुनाव सोनिया-मनमोहन की वजह से हारी कांग्रेस, प्रणब मुखर्जी की नई किताब में बड़ा दावा

pranab, sonia and manmohan

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कांग्रेस को कई चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बाद पार्टी नेतृत्व पर लगातार घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस लगातार अपना वजूद खोती जा रही है। ऐसे में देश के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की एक किताब ‘द प्रेसिडेंशियल इयर्स’ जल्द ही आ रही है। इस किताब में पूर्व राष्ट्रपति ने कांग्रेस की खराब स्थिति को लेकर कई बड़े खुलासे किए है। इस किताब में कांग्रेस को लेकर की गईं टिप्पणियों से एक बार फिर विवाद खड़ा होने की आशंका है। बता दें कि प्रणब मुखर्जी की कोरोनावायरस (Coronavirus) के बाद मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी और बाद इसी साल अगस्त में उनकी 84 साल की उम्र में निधन हो गया था।

अपनी इस किताब में उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में हार को लेकर कई बड़े खुलासे किए है। उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में हार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Former PM Manmohan Singh) को जिम्मेदार ठहराया है। अपनी किताब ‘द प्रेसिडेंशियल ईयर्स’ में उन्होंने लिखा है कुछ पार्टी सदस्यों का यह मानना था कि अगर साल 2004 में वह प्रधानमंत्री बनते तो 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस करारी हार वाली स्थिति में नहीं आती। हालांकि इस राय से मैं इत्तेफाक नहीं रखता।

इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति ने आगे लिखा है कि मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद कांग्रेस ने दिशा खो दी, जबकि सोनिया गांधी पार्टी के मामले नहीं संभाल पा रहीं थीं।वहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के संसद में सदन से लगातार नदारद रहने से सांसदों से सीधा संपर्क टूट गया था।

आपको बता दें कि इस पुस्तक में पश्चिम बंगाल के एक गांव में बिताए बचपन से लेकर राष्ट्रपति रहने तक उनके लंबे सफर पर रोशनी डाली गई है। रूपा प्रकाशन ने शुक्रवार को ऐलान किया कि मुखर्जी के संस्मरण ‘द प्रेसिडेंशियल ईयर्स’ को जनवरी, 2021 में वैश्विक स्तर पर जारी किया जाएगा।

Exit mobile version