News Room Post

Election: यूपी के इस सर्वे ने बढ़ा दी अखिलेश यादव की चिंता, जानिए बीजेपी के मुकाबले कहां है सपा

CM Yogi Akhilesh

नई दिल्ली। यूपी में वोटिंग का पहला चरण 10 फरवरी को है। ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी के अलावा सपा, बीएसपी और कांग्रेस ने प्रचार का युद्ध जारी रखा हुआ है। तमाम सर्वे इस दौरान आए हैं। हर सर्वे में बीजेपी के बारे में बताया गया है कि उसकी बल्ले बल्ले होने जा रही है। सपा बेहद कड़ा मुकाबला दे रही है, लेकिन उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव का फिर से सीएम बनने का ख्वाब पूरा होता नहीं दिख रहा है। अब एबीपी न्यूज और सी-वोटर का ताजा सर्वे अखिलेश यादव के लिए चिंता बढ़ाने का सबब बन सकता है। इसके नतीजे बता रहे हैं कि यूपी में बीजेपी से पार पाना उनकी पार्टी के लिए दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है।

एबीपी न्यूज के ताजा सर्वे में विधानसभा की 403 सीटों पर वोट प्रतिशत की बात कही गई है। इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी के गठबंधन को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं। जबकि, सपा के गठबंधन को 33 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है। बीएसपी की सुप्रीमो मायावती भले ही अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रही हों, लेकिन एबीपी न्यूज के सर्वे में उनकी पार्टी को सिर्फ 12 फीसदी वोट ही मिलने की बात कही गई है। कांग्रेस का हाल अब भी यूपी में ठीक नहीं है। उसे 7 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं, अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट जाने की उम्मीद सर्वे में जताई गई है।

खास बात ये है कि 18 दिसंबर को हुए सर्वे में बीजेपी को महज 40 फीसदी वोट मिलने की बात थी, लेकिन अब इसमें 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं, सपा को पहले 34 फीसदी वोट मिलने की बात पहले के सर्वे में थी। अब ये घटकर 33 फीसदी हुआ है। बीएसपी का वोट शेयर भी पहले के मुकाबले 1 फीसदी गिरा है। जबकि, कांग्रेस वहीं है और अन्य के खाते में भी पहले जैसा ही 6 फीसदी वोट जाता दिख रहा है। ऐसे में साफ है कि बीजेपी ने 18 दिसंबर से लेकर अब तक अपने चाहने वालों में बढ़ोतरी की है। जबकि, उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी सपा का नुकसान हो सकता है।

Exit mobile version