News Room Post

Vladimir Putin Supports India Against Terror: भारत को मिला रूस का साथ, पीएम मोदी से बातचीत में राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन बोले- पहलगाम के दोषियों और समर्थकों पर हो कार्रवाई

Vladimir Putin Supports India Against Terror: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का पहलगाम हमले के दोषियों और उनके समर्थकों पर कार्रवाई का बयान बहुत अहम है। इसकी वजह ये है कि रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने पुतिन से मदद मांगी थी कि वो भारत को किसी हमले से रोकने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें। जबकि, इससे पहले जमाली ने धमकी दी थी कि अगर भारत ने हमला किया, तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकता है।

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने पहलगाम में आतंकियों के हाथ निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना जताई। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया। पुतिन ने अहम बात ये भी कही कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए। पीएम मोदी ने व्लादिमिर पुतिन से बातचीत में विजय दिवस की 80वीं सालगिरह पर शुभकामनाएं दीं और इस साल के अंत में शिखर बैठक के लिए आने का न्योता भी दिया। रूस और भारत ने हमेशा अहम मसलों पर एक-दूसरे का साथ दिया है। सोवियत संघ के दौर से ये दोस्ती बरकरार है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का पहलगाम हमले के दोषियों और उनके समर्थकों पर कार्रवाई का बयान बहुत अहम है। इसकी वजह ये है कि रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने पुतिन से मदद मांगी थी कि वो भारत को किसी हमले से रोकने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें। जबकि, इससे पहले जमाली ने धमकी दी थी कि अगर भारत ने हमला किया, तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकता है। मोदी के साथ बातचीत में व्लादिमिर पुतिन ने जो कहा है, उससे साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के रुख से रूस पूरी तरह सहमत है। इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बात की थी।

पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 हिंदू पर्यटकों की पाकिस्तानी आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर हत्या की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस कत्लेआम के दोषियों और उनको समर्थन देने वालों को मिट्टी में मिलाया जाएगा। मोदी के इस बयान के साथ ही संकेत मिल रहे हैं कि भारत इस बार पाकिस्तान पर बड़ा हमला कर सकता है। इससे पहले मोदी की ही सरकार के दौर में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो चुके हैं। बावजूद इसके भारत में आतंकवादी गतिविधियां करने से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा है कि जनता जैसा चाहती है, मोदी सरकार वैसा ही करेगी।

Exit mobile version